इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कुछ वक्त पहले अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में बने थे. हालांकि, दोनों ने ही अपने तलाक के बाद इस मामले पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन अब धनश्री ने अमेजन प्राइम के फेमस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में अपने रिश्ते के बारे में बात कर रही है. हाल ही में धनश्री ने अपने पिछले रिश्ते के साथ ही अपने आगे के प्लान के बारे में भी शो में बात करती नजर आई हैं.
फेमस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर धनश्री वर्मा अमेजन प्राइम के शो राइज एंड फॉल में शामिल हुई हैं. 6 सितंबर से ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. शो के हालिया एपिसोड में धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक को लेकर बात की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने तलाक के बाद से आगे किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इंडस्ट्री की
फीमेल सलमान खान बनेंगी.
‘जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती’ दरअसल, शो में धनश्री भोजपुरी स्टार पवन सिंह और नयनदीप से अपने सपने को लेकर बात कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक सीन में थीं, जिसमें वो खुद को सरसों के खेतों के बीच खड़ा देखती हैं. इस दौरान नयनदीप ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि आखिर क्या अब वो अपने सपने में पार्टनर से मिलने को तैयार हैं. इस पर धनश्री ने साफ तौर पर मनाही करते हुए कहा कि वो अब अपनी जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती हैं.
‘इंडस्ट्री का फीमेल सलमान खान’
धनश्री ने कहा कि मैंने अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ झेला है, अब कोई रिश्ता नहीं चाहती. आगे उन्होंने कहा, मैं इंडस्ट्री का फीमेल सलमान खान बनकर खुश हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के बारे में और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करने के बारे में कहा. शो में लोगों को धनश्री काफी पसंद आ रही हैं. धनश्री की शादी की बात करें, तो दिसंबर, 2020 में उन्होंने युजवेंद्र चहल से शादी रचाई थी, लेकिन इस साल यानी मार्च, 2025 में दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया.