IND vs ENG: ऋषभ पंत ने रचा नया कीर्तिमान… धोनी पीछे छूटे, कोहली-सचिन से भी आगे निकलने का मौका

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंजरी हो गई थी. इंग्लैंड की पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद को कलेक्ट करने के प्रयास में पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई. इसके चलते पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.

Advertisement

हालांकि अच्छी बात यह रही कि ऋषभ पंत दूसरे दिन (11 जुलाई) भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन में जब शुभमन गिल आउट हुए, तो पंत ने मोर्चा संभाला. इंजरी का पंत की बैटिंग पर असर नहीं दिखा. उनकी फुटवर्क शानदार रही और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए. पंत दूसरे दिन के खेल के बाद 19 रन पर नॉटआउट थे. पंत ने इस दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत अब इंग्लिश धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं. पंत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल चुके हैं. पंत मौजूदा सीरीज से पहले तक इस मामले में धोनी की बराबरी पर बराबरी पर थे. धोनी ने साल 2014 में इंग्लैंड में 349 रन बनाए थे. वहीं 2021 के इंग्लैंड दौरे पर पंत के बल्ले से 349 रन निकले थे.

ऋषभ पंत SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर भी हैं. पंत ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया है. साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने टेस्ट सीरीज में 350 रन बनाए थे. अब वो उस आंकड़े को पार कर चुके हैं.

SENA टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (एशियाई विकेटकीपर)
361* ऋषभ पंत vs इंगलैंड, 2025*
350 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, 2018
349 एमएस धोनी vs इंगलैंड, 2014
349 ऋषभ पंत vs इंगलैंड, 2021
321 फारुख इंजीनियर vs न्यूजीलैंड, 1968

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 361 रन बनाए हैं. अगर उनका ये शानदार फॉर्म जारी रहा, तो वे किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर भी बन सकते हैं. वर्तमान में यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेनिस लिंडसे के नाम है. लिंडसे ने 1966-67 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 606 रन बनाए थे.

पंत के पास सचिन-कोहली से आगे निकलने का मौका

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाया था. वहीं एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. पंत के नाम इंग्लैंड में चार टेस्ट शतक हो चुके हैं. वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में फिलहाल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी पर हैं. राहुल द्रविड़ 6 शतक के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं.

Advertisements