यमुना का बढ़ता जलस्तर: हाईवोल्टेज लाइन बनी खतरा, समय रहते हादसा टला

इटावा: यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर अब ग्रामीणों के लिए खतरा बनता जा रहा है. बलरई थाना क्षेत्र के फकीरे की मड़ैया गांव को जाने वाली 11 हजार वोल्ट की लाइन नदी की तेज धार और बहकर आए पेड़-पौधों की चपेट में आ गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बलरई फीडर के लाइनमैन प्रेमचंद और भूरे ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी और तारों को ऊपर उठाकर टाइट किया. इससे बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement1

वर्तमान में नदी का जलस्तर बिजली तारों से मात्र एक फुट नीचे है. यदि पानी और बढ़ा तो तारों से सीधा संपर्क होने का खतरा है, जिससे करंट फैल सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ आनंद पाल ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आपूर्ति बंद करने के साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.

पहले भी यमुना का जलस्तर बढ़ने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. फिलहाल विभाग की सतर्कता से खतरा टल गया है, लेकिन जलस्तर कम होने तक संकट बरकरार रहेगा.

Advertisements
Advertisement