बीते कुछ सालों में जरूरत के समय में गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेने का चलन तेजी से बढ़ा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड गोल्ड लोन लिया गया है. इस सबके बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड लोन में होने वाले फ्रॉड को लेकर भी चिंता जताई है. RBI की रिपोर्ट में गोल्ड लोन में शामिल कुछ पर्यवेक्षित संस्थाओं (SE) के बीच अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई है.
RBI जारी कर चुका है सर्कुलर
गोल्ड लोन में होने वाले फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए 30 सितंबर 2024 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पर्यवेक्षित संस्थाओं (SE) से गोल्ड लोन के लिए अपनी पॉलिसी और प्रोसेस को रिव्यू करने का आग्रह किया है. साथ ही इसमें आउटसोर्सिंग के जरिए लिए जाने वाले काम की निगरानी की बात कही है.
NBFC गोल्ड लोन पर हावी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि गोल्ड लोन में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) हावी हैं. RBI ने कहा कि मार्च 2024 तक बैंकों और NBFC द्वारा वितरित कुल गोल्ड लोन में NBFC की हिस्सेदारी 59.9 प्रतिशत थी. यह सोने के आभूषणों और गहनों के बदले लोन की मांग को पूरा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है.
दूसरे लोन की डिमांड हुई कम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में गोल्ड लोन की डिमांड बढ़ी है, दूसरी ओर पर्सनल लोन की डिमांड में कमी आई है. वहीं दो-तीन साल पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो माइक्रोफाइनेंस और स्वयं सहायता समूह के पास भी लोन की डिमांड में कमी आई है. इसी सबके चलते RBI ने गोल्ड लोन पर निगरानी बढ़ाने की बात कही है. इस सबके बाद कहा जा सकता है कि गोल्ड लोन क्षेत्र में गड़बड़ियों को रोकने और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक जागरूकता और कड़े नियामक की आवश्यकता है.