सुहाग के लिए दांव पर लगाई जान… पति को बचाने 40 फीट गहरे कुएं में कूद गई पत्नी, मौत के मुंह से खींच लाई

केरल के एर्नाकुलम में एक महिला अपने पति को बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में उतर गई. 64 साल के रामेसन अचेत अवस्था में कुएं में गिरे तो उनकी जान बचाने के लिए पत्नी ने अपनी जान भी दांव पर लगा दी. हालांकि, बचावकर्मियों ने दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

दरअसल, पिरावोम नगर पालिका के इलांजिक्कविल निवासी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामेसन (64) अपने यार्ड में एक कुएं के पास खड़े होकर मिर्च तोड़ रहे थे, तभी अचानक जिस पेड़ की डाल पर रामेसन खड़े थे वो टूट गया और इससे वो कुएं में गिर गए. कुआं करीब 40 फीट गहरा था और उसमें करीब 5 फीट पानी था.

उनकी पत्नी पद्मम ने यह घटना देखी तो वह बहादुरी से रस्सी के सहारे कुएं में उतर गईं और रामेसन को तब तक पकड़े रखा जब तक कि फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच गई.

इससे पहले पद्मम ने कुएं में गिरे पति को ऊपर चढ़ने में मदद करने के लिए एक प्लास्टिक की रस्सी फेंकी, लेकिन वे चोटिल होने कारण ऊपर चढ़ने में असमर्थ दिखे. इसके बाद पद्मम ने अपने पास खड़े एक रिश्तेदारों को फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए बोला किया और पति को डूबने से बचाने के लिए कुएं में उतर गईं.

हालांकि, रस्सी पर अपनी पकड़ छूटने के कारण कुएं के चौथे रिंग तक पहुंचने तक लड़खड़ाती रहीं. इस बीच पद्मम को अपने पति दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने पानी में कूदने का फैसला किया. पद्मम ने पति को जैसे तैसे पानी से थोड़ा ऊपर उठा लिया और वे दीवार के सहारे तब तक टिकाए रहीं जब तक कि फायर-फोर्स की टीम नहीं आ गई.

पिरावोम निलयम से पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रस्सियों और जाल की मदद से दोनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. दोनों को मामूली चोटें आईं. सोशल मीडिया पर अब पत्नी की बहादुरी और अपने पति के प्रति स्नेह की तारीफ हो रही है.

Advertisements
Advertisement