आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ से लगभग बाहर हो गई है. वह लगातार पांच हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर है. इधर खबर आ रही है कि CSK में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को अनफॉलो कर दिया है. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन टीम की खराब प्रदर्शन की वजह से कुछ अफवाहें बाहर आ रही हैं. धोनी का खराब फार्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी बने थे कप्तान
CSK के नियमित कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बचे हुए मुकाबलों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर तमाम फैंस ने अपना-अपना पक्ष रखा है. बता दें कि जब गायकवाड़ चोटिल होने के बाद सीजन से बाहर हुए तो कुछ फैंस ने इस पर दुख जताया था, लेकिन कुछ फैंसे ऐसे थे जो धोनी के कप्तान पर खुशी जताई थी.
क्या है अफवाह
गायकवाड़ के द्वारा सोशल मीडिया पर धोनी को अनफॉलो के मामले में कुछ फैंस इसे केवल अफवाह मान रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि गायकवाड़ ने धोनी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं कुछ फैंस ने इस चीज का भी खुलासा किया कि ऋतुराज ने धोनी को इंस्टाग्राम पर कभी भी फॉलो नहीं किया है और यह झूठी अफवाह है. इस सलामी बल्लेबाज का इस सीजन पर प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम बचे हुए टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है. चेन्नई सुपर किंग्स को अगर इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां से लगातार मुकाबले जीतने बेहद जरूरी है
एक फैंस ने साझा किया स्क्रीन शॉट
एक फैंस ने एक स्क्रीनशॉट को साझा किया है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि गायकवाड़ ने धोनी को फॉलो नहीं किया हुआ है. इस पर एक यूजर ने लिखा कि भाई उसने पहले से फॉलो नहीं किया. एक फैंस ने लिखा है कि तुम शांति रखो भाई. एक ने लिखा कि कितने फालतू हो तुम लोग दिन भर सबका फॉलोअर्स देखते रहते हो. एक ने लिखा कि ”धोनी सर लीजेंड हैं… पर्यावरण अनुकूल हैं, प्रकृति की सोचते हैं…” एक ने लिखा कि बहुत बढ़िया निर्णय भाई. एक फैंस ने लिखा कि अबे ये पहले सी अनफॉलो किए हुए हैं ना की केकेआर से मैच हारने के बाद। इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.