समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत पर नरेंद्र मोदी की सरकार निश्चित रूप से हिंदुओं की लाशों के साथ राजनीति कर रही है. उन मृत आत्माओं की दुर्दशा करवा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हिंदुओं की हजारों लाशों का अंतिम संस्कार तक नहीं हो सका, जो बेहद दुखद बात है. उनको कुत्ते, गीदड़ सियार, भेड़ियों के लिए छोड़ दिया गया, तथा अवैध रूप से दफन कर दिया गया जो यह हिंदू रीति रिवाजों का भी भयंकर उल्लंघन है. बच्ची मंडल ने कहा अब उन्हीं हजारों हिंदुओं की प्रेत आत्मा कथित हिन्दू राजनेताओं और अफसरों को बुरी तरह परेशान करेगी, उनके वंश दर वंश, पुश्त दर पुश्त इनको तबाह करेगी. राजद नेता बच्ची मंडल ने कहा बहरहाल, इतनी मौतों पर सवाल लोकसभा में भी उठने लगे हैं. सांसद अलग-अलग ढंग से सबका आंकड़ा पेश कर रहे हैं. औसतन दो, ढाई हजार से कम मौत कोई नहीं मान रहा है. 3000 से अधिक की संख्या स्थानीय पत्रकारों एवं जानकारों बता रहे हैं, जो वाकई बेहद दुखद है. क्योंकि यह नरेन्द्र मोदी की कथित हिंदूवादी सरकार है जो हिंदुओं की लाशों को ही छुपा रही है.
प्रशासन मृत के परिजनों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है. मंडल ने कहा उसी के साथ यह रहस्य भी खुल गया है कि यह वास्तव में हिंदूवादी सरकार नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो बस उनके कठपुतली भर हैं. वास्तव में यह गुजराती देश विक्रेता गैंग की सरकार है. गुजराती गैंग का ही सरकार पर कब्जा है. जिसे हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वोट के लिए हिन्दुओं के नाम पर राजनीति करना है, सिर्फ हिंदुओं को धोखा देकर, ठग कर उनका वोट लेना है. यह अंग्रेजों से भी सौ गुना अधिक क्रूर लुटेरा सरकार, जालिम और भ्रष्ट हैं.