समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ राजद नेत्री विभा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार आए और हमेशा की तरह झूठे वादों और बड़े-बड़े भाषणों की भरमार कर गए. यह कोई नई बात नहीं है. इसकी शुरुआत उन्होंने 2014 में ही कर दी थी, जब मोतिहारी की बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है.
विभा देवी ने सवाल उठाया कि उस अधूरे वादे के लिए प्रधानमंत्री माफ़ी मांगने की बजाय अब जनता के सामने नया सपना परोसने आए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई जैसा मोतिहारी होगा, पुणे जैसा पटना और गुरुग्राम जैसा गया. राजद नेत्री ने कहा कि सच यह है कि जेडीयू-बीजेपी की सरकार ने बिहार को सिर्फ पिछड़ेपन, बेरोज़गारी और अपराध की ओर ढकेला है. पलायन और ग़रीबी आज चरम पर है.
प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के लिए घोषित ₹15,000 की सहायता योजना पर भी उन्होंने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इसी तरह का वादा पहले भी किया गया था. 2024-25 के केंद्रीय बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की गई थी, जिसके तहत हर इंटर्न को ₹5,000 मासिक और एकमुश्त ₹6,000 देने की बात कही गई थी.
इस योजना के लिए 6.2 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया. केवल 28,000 युवाओं को ही इंटर्नशिप मिली. ₹2,000 करोड़ के बजट में से मात्र ₹48 करोड़ ही खर्च हो सके. विभा देवी ने कहा कि यह “नाम बड़े और दर्शन छोटे” जैसी स्थिति है. बिहार की जनता अब जान चुकी है कि केवल भाषणों और जुमलों से पेट नहीं भरता और न ही रोजगार आता है. अब राज्य को दिखावे नहीं, ज़मीन पर उतरे विकास की ज़रूरत है.