पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन?

आज बिहार विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. इसी बीच आरजेडी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. वो बिहार विधानसभा में नल-जल पहनकर पहुंचे. उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर नल-जल योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. नल-जल की योजना फेल है. इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा. वो गले में पाइप की माला और शरीर पर नल लटका कर पहुंचे.

Advertisement

मुकेश कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,”नीतीश कुमार हाय-हाय. नल-जल फेल है ये सरकार निक्कमी है. संपूर्ण सीतामढ़ी जिले में लोग पानी से त्राहिमाम कर रहे हैं. नल-जल सुचारू रूप से चल नहीं रहा. अगर नल-जल सुचारू रूप से चलता तो सीतामढ़ी जिले के लोग खेती तो छोड़िए पीने के पानी के लिए नहीं तरसते. हमने मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव को पत्र दिया. विभागीय मंत्री और कलेक्टर को भी पत्र दिया, लेकिन इनके कानों में जूं तक नहीं रें रहा.”

“नल-जल योजना फेल”

उन्होंने आगे कहा, “आप चलिए हमारे विधानसभा क्षेत्र में, अगर नल-जल चालू रहता तो लोग बूंद-बूंद के लिए नहीं तरसते. आप सोशल मीडिया पर भी देखिए. हम कई दिन से सदन में प्रस्ताव के लिए कह रहे हैं. मुख्यमंत्री को मिलकर मैंने पत्र दिया है, लेकिन नल-जल की योजना आज भी सुदृढ नहीं कि गई है.”

मुकेश यादव ने बिहार विधानसभा के मॉनसून सेशन के आखिरी दिन पाइप और नल को सिंबल के रूप में अपने शरीर पर पहनकर विधानसभा पहुंचकर नीतीश सरकार को घेरा, और कहा कि सरकार इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन सीतामढ़ी के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा. किसी ने ध्यान नहीं दिया. पिछले चार दिनों से विशेष वोटर लिस्ट रिविजन के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisements