Bihar Politics: ‘भाई वीरेंद्र को नहीं जानते… जूते से मारेंगे…’, RJD विधायक ने पंचायत सचिव को दी धमकाया, Audio वायरल

Bhai Virendra Threatens Panchayat Secretary: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार राजद विधायक का एक सरकारी को कर्मचारी को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह उसे नौकरी से भी निकलवाने की बात कह रहे हैं. करीब 3 मिनट की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था. सचिव ने राजद विधायक को पहचाना नहीं और आम आदमी की तरह बात करने लगा. इससे भाई वीरेंद्र भड़क गए और उसे धमकाने लगे. हालांकि, vayam bharat इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement
ऑडियो में सुना जा सकता है कि राजद विधायक ने कहा- ‘मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं.’ इस पर पंचायत सचिव ने जवाब देते हुए कहा- ‘बोलिए.’ इस पर भाई वीरेंद्र नाराज होकर बोले- ‘अरे तुम नहीं पहचाना. हम कौन बोल रहे हैं.’ पंचायत सचिव बोला- ‘नहीं हम नहीं पहचानते कौन हैं.’ इतना कहना था कि आरजेडी एमएलए बिफर गए. इसके बाद भाई वीरेंद्र ने कहा- ‘मनेर के विधायक कौन हैं, तुम को पता नहीं है, फिर काहे का सरकारी कर्मचारी है. तुम को पता होना चाहिए. तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तुम बोलेगा कि बोलिए.’ फिर सचिव ने कहा- ‘आप अपना परिचय दीजिएगा, तब तो पहचानेंगे.’
इस पर राजद विधायक ने कहा कि ‘भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ता है? तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? पूरा हिंदुस्तान जानता है, हमको और तुम नहीं जानता. इंग्लैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम. जूता से मारेंगे तुमको खींच कर, तुम रिकॉर्ड करो चाहे, कुछ करो. तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे. हमको प्रणाम करना चाहिए था. प्रणाम विधायक जी! बोलिए.’ इस पर सचिव ने कहा- ‘जाइए जहां शिकायत करना है, कर दीजिए और मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए.’ इस दौरान दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई. अंत में भाई वीरेंद्र ने अपना काम बताया.
Advertisements