धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गई है. जहां पर एक बस पलटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह हादसा नगरी रोड में केरेगांव के पास हुआ है. बस धमतरी से नगरी जा रही थी. बताया जा रहा है कि डीआरडी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. सूचना मिलते हैं केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मिली जानकारी के अनुसार, डीआरडी की बस क्रमांक सीजी 04 ई 2872 धमतरी बस स्टैंड से नगरी के लिए निकली थी, जिसमें उसे तरफ के सवारी भरे हुए थे. केरेगांव थाना क्षेत्र में इलाके में करीब 12:30 बजे स्टेट हाइवे में खड़ादाह गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल टीकाराम साहू 58 वर्ष और उनकी पत्नी कुमारी बाई साहू 54 वर्ष निवासी ग्राम बेलौदी को जिला अस्पताल लाया.
इसके बाद 108 एंबुलेंस से एक महिला कलेसिया निषाद ग्राम बासनवाही और एक 4 साल की बच्ची रागिनी निषाद को लाया गया. जहां पर डॉ तेजस शाह ने जांच के बाद रागिनी को मृत घोषित कर दिया. कलेसिया बाई ने बताया कि वह अछोटा रिश्तेदार के घर आई थी और अपनी नातिन के साथ वापस घर लौट रही थी. फिलहाल केरेगांव पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर मामले की जांच में जुट गई है.