सीधी जिले में हुआ सड़क हादसा बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल 

सीधी : जिले में आए दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ थमने का नाम ही ले रहा है यही एक मामला सीधी से निकलकर सामने आ रहा है जहां तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisement

 

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कमर्जी से निकलकर सामने आ रहा है जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मिली जानकारी के मुताबिक बाइक लेकर तीनों व्यक्ति सड़क पर खड़े हुए थे तभी अचानक तेज रफ्तार से आई बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए सभी का उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में जारी है तीनों व्यक्तियों का पैर फैक्चर हो गया है.

 

 

इस पूरे मामले को लेकर के अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि मामला पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा होना बताया गया है.

Advertisements