Uttar Pradesh: टिकोरा मोड़ के पास दो बाइकोंं की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे बाइक सवार की हालत नाजुक होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है, वहीं दो अन्य हादसोंं में दो लोग घायल हो गए.
कोतवाली देहात के हुसैनपुर भक्तनपुरवा निवासी मन्नू यादव (30) दूध कारोबारी थे और माधवरेती में पनीर-दूध की दुकान संचालित करते थे। वह दुकान बंद कर छोटे भाई संजय यादव (25) के साथ बाइक से घर जा रहे थे.
इस दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर टिकोरा मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका भाई संजय यादव व दूसरा बाइक सवार गुल्लाबीर कॉलोनी निवासी समीर (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां समीर की हालत गंभीर देख चिकित्सकोंं ने उन्हेंं मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं संजय का इलाज जारी है.
मन्नू के चचेरे भाई जयकरन ने बताया कि वह अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी को छोड़ गए हैं। मौत की सूचना से परिजनोंं में कोहराम मचा हुआ है.
हादसों में दो गंभीर रूप से घायल
कौड़िया के भुजवापुर निवासी प्रहलाद गौतम (42) सुबह विशेश्वरगंज बॉर्डर के पास सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगोंं ने उन्हेंं सीएचसी विशेश्वरगंज पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकोंं ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है, मोतीपुर के भग्गापुरवा निवासी वीरेंद्र (19) शुक्रवार को बाइक से मजदूरी करने रजवापुर जा रहे थे। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर नानपारा हाईवे पर दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.