भरथना में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, युवक गंभीर

भरथना,इटावा : भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत भरथना बकेवर मार्ग स्थित ग्राम मोढी में शुक्रवार की दोपहर सवा एक बजे भरथना से बकेवर की ओर जा रही एक लाल रंग की बाइक टीवीएस राइडर पर सवार तीन युवकों ने तेज रफ्तार बाइक को रोंग साइड लेजाकर सामने से आ रही अपाचे आरटीआर बाइक में जोरदार टक्कर मारदी.

जिसमें बाइक पर अकेला सवार अमित भदौरिया उर्फ छोटू 27 बर्ष पुत्र रवींद्र भदौरिया गम्भीर रूप से घायल हो गया. जबकि दुघटना को अंजाम देने वाले लाल बाइक सवार तीनों युवक अपनी क्षतिग्रस्त बाइक मौके पर छोड़कर गायब हो गए.

घटना की सूचना पर 112 नम्बर और कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंचने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भरथना की तरफ से आई तेज रफ्तार लाल रंग की एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने रोंग साइड पर सामने ग्राम मोढी से भरथना जा रहे बाइक सवार छोटू की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया.

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गम्भीर घायल छोटू को इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय भेजा,जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया है. वहीं गम्भीर घायल छोटू की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है। उधर घटना को अंजाम देने वाले तीनों बाइक सवारों की पुलिस तलाश में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement