Vayam Bharat

रीवा के छुहिया घाटी में सड़क हादसा, कुम्भ स्नान के लिए जा रही थार पहाड़ से नीचे गिरी 

रीवा : बीती शाम छुहिया घाटी में एक थार वाहन पलट गया. वाहन में चार लोग बैठे थे जो कुंभ स्नान करने जा रहे थे. हादसे में चारों लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर गोविंद गढ़ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है बताया गया है कि चार पहिया वाहन के पलटने से उसमें सवार लोग घायल हो गए.

Advertisement

 

ओडिशा के चार लोग थार वाहन में सवार होकर कुंभ स्नान करने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे. शाम को शहडोल से रीवा आते समय वे छुहिया घाटी के पास पहुंचे थे तभी उनके ब्रेक पैडल में पानी की बोतल फंस गई. चालक ने ब्रेक मारा लेकिन ब्रेक काम नहीं किया जिससे वाहन पहाड़ से नीचे उतर कर पलट गया.

 

थार में सवार चारों लोग घायल हो गए. वही से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. बताया गया है कि वाहन में फसे घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत अब  खतरे से बाहर बताई जा रही है. उड़ीसा में उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और वे रीवा के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisements