जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए. यह घटना ओमती थाना क्षेत्र में हुई, जब तेज रफ्तार कार रॉन्ग साइड से आकर ऑटो से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार अनिल अजीत, उनकी पत्नी शोभा अजीत और उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घायल अनिल अजीत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मंडल में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी शोभा अजीत जिला न्यायालय में क्लर्क हैं. हादसे के वक्त वे अपने छोटे भाई कपिल के साथ ऑटो में सवार होकर शोभा को न्यायालय छोड़ने जा रहे थे.
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची का मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है. ओमती थाना प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.