कुरुद में सड़क हादसा: धान से लदे पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, गांव में पसरा मातम

कुरुद: धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत धान से लदे पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मंगलू ध्रुव के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कुरुद पहुंचा दिया है. वहीं आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी अनुसार, आज दोपहर करीब 01 बजे ग्राम चर्रा निवासी लेड़गु राम ध्रुव पिता मंगलू ध्रुव उम्र करीब 75 वर्ष को पिकअप वाहन सीजी 04 क्यू ए ने 3221 ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया राजिम कौंदकेरा का पिकअप वाहन धान लोडिंग कर मोगरा से कुरुद की ओर जा रहा था. तभी मृतक लेड़गु दंतेश्वरी चौक से भाठापारा अपने घर की ओर जाने सड़क पार कर रहा था, तभी आगे बढ़ चुका पिकअप अचानक से रिवर्स ले लिया और पीछे सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को नही देख पाया. जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई के जुट गई है. बुजुर्ग की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.
Advertisements
Advertisement