छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के 5 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर ओड़िशा जा रहे थे। तभी ओड़िशा के बरगढ़ रोड पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो पीछे से टकरा गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां ओड़िशा के अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिला के तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम झिकाबहाल गांव का रहने वाला नेमिश बेहरा 35 साल अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर स्कॉर्पियो से ओड़िशा अपने ससुराल जा रहा था।
स्कॉर्पियो ड्राइवर चला रहा था। तभी दोपहर में ओड़िशा के बरगढ़ सोहेला ब्लॉक के सनजोर के रास्ते पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो पीछे से भिड़ गई।
हादसे में स्कोर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज
दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार नेमिश बेहरा की पत्नी, एक बच्चा और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, नेमिश बेहरा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस को दी गई सूचना घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना ओड़िशा के मिल्क्षामुंडा पुलिस को दी गई। जहां तत्काल घायलों को इलाज के लिए ओड़िशा के सोहेला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है।
मामले की जांच में जुटी ओड़िशा पुलिस घटना के बाद ओड़िशा पुलिस ने मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाई और इसकी सूचना उन्हें दे दी है। बताया जा रहा है कि ओड़िशा में हुए इस हादसे में मृतकों के नाम और उम्र की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। फिलहाल मामले में ओड़िशा पुलिस आगे की जांच में जुटी है।