सीधी जिले में हुआ सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक चालक पेड़ से टकराया, हुई मौत 

Madhya Pradesh: सीधी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है यही कारण है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक अचानक फिसल गई और बाइक चालक पेड़ से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर मार्ग से निकलकर सामने आ रहा है जहां रामपुर के पास तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को सीधी जिले के जिला अस्पताल में 108 वाहन की मदद से भर्ती कराया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बाइक चालक की मौत हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति का नाम धीरेंद्र सिंह बताया जा रहा है जो ग्राम ऐंठी के निवासी बताए जा रहे हैं सीधी आए थे अपने घर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर के अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि तेज बारिश जिले में हो रही थी बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और बाइक चालक पेड़ से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.

Advertisements
Advertisement