Left Banner
Right Banner

सोनभद्र में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

सोनभद्र : ज़िले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज़ रफ़्तार एक कंटेनर से बाइक की ज़ोरदार टक्कर हुई, जिसने दो परिवारों के घर का चिराग बुझा दिया.

 

यह हृदय विदारक दुर्घटना रात लगभग दस बजे प्राइवेट बस स्टैंड के पास हुई.जानकारी के अनुसार, राहुल और श्याम सुंदर नामक दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

 

हादसे की सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान हो गई है.राहुल, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी, और श्याम सुंदर, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, दोनों बड़वानी बिना गांव के रहने वाले थे.

शक्तिनगर थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है.मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर अगले दिन सुबह दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों की लिखित तहरीर (शिकायत) के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और दो परिवारों के सपनों को रात के अंधेरे में चकनाचूर कर दिया है.यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के भयावह परिणामों को फिर से उजागर करती है.

Advertisements
Advertisement