सीधी : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल अजय सिंह ने बताया कि वे अपने खेत में पानी लगाने जा रहे थे.तभी पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में वे सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए. राहगीरों की मदद से उन्हें घर पहुंचाया गया और फिर उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.ट्रैक्टर पर कोई नंबर नहीं था और वे चालक को भी पहचान नहीं पाए.
घटना की सूचना मिलते ही जमोड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है.थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि यह एक सड़क हादसे का मामला है। घायल का इलाज जारी है और फरार ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है.