बलरामपुर में मूसलाधार बारिश से बही सड़क और पुल, 30 गांवों का टूटा संपर्क

बलरामपुर: रामानुजगंज जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण वाड्रफनगर से चलगली को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग में सड़क और छोटी पुलिया बह गई. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झमाझम बारिश के चलते पनसरा गांव में छोटी पुलिया और सड़क बह गई. जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में समस्या हो रही है.

मूसलाधार बारिश से संपर्क टूटा, आवागमन बाधित: वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के पनसरा गांव में बारिश से छोटी पुलिया और सड़क बह गई है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. करीब 30 गांव के लोगों का विकासखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक संपर्क टूट गया है. बारिश के कारण बिजली गुल होने से कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं.सड़क और पुलिया बहने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण प्रशासन से इस सड़क को सुधारने और आवागमन को सुचारू रूप से वापस शुरू करने की मांग करते हुए गुहार लगा रहे हैं.

बलरामपुर में अब तक कितनी हुई बारिश: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इस साल काफी अच्छी बारिश हुई है. अब तक 1300.8 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 74 प्रतिशत ज्यादा है. सरगुजा संभाग में कम बारिश हुई बावजूद इसके बलरामपुर में अच्छी बारिश हुई है. जिससे जिले के सभी नदी नाले उफान पर है.

Advertisements
Advertisement