लखीमपुर खीरी : जिले के थाना फरधान क्षेत्र के सूरज सराय गांव में लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से लगी हुई रोड के किनारे नाली (खंती) में विजय पुत्र अशर्फी उम्र लगभग 45 वर्ष की अत्यधिक शराब पीने की वजह से नाले में डूब कर मृत्यु हो गई थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पर पहुंचा, तो परिजनों ने शव को उठाकर लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर रख दिया और रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची फरधान पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मगर लोगों के द्वारा भारी जाम लगाया गया है. एक तरफ योगी सरकार रोड़ो को जाम करने पर रोक लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में आए दिन रोड जाम की जा रही है, कभी लीला कुआं चौराहे पर तो कभी अंदापुर गांव के पास, आज फिर सूरज सरांय गांव के पास रोड को जाम किया गया है.
इससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.