सोनभद्र: शनिवार का दिन अनपरा के लिए काल बनकर आया जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल सवार एक युवती को बेरहमी से कुचल दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना सुबह करीब 10 बजे शक्तिनगर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनपरा मोड़ के पास हुई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया.

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर (नंबर- यूपी 63 टी 5190) ने एक साइकिल सवार लड़की को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
मृतका की पहचान लगभग 19 वर्षीय विद्या जायसवाल के रूप में हुई है, जो महेश प्रसाद जायसवाल की पुत्री थीं और शिव मंदिर, बासी, थाना शक्तिनगर की रहने वाली थीं। सूत्रों के मुताबिक, विद्या बिना रोड स्थित पिज्जा हट में काम करती थीं.
घटना की सूचना मिलते ही अनपरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और टैंकर को जब्त कर थाने ले गई. इस दौरान भीड़ के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए आवागमन को फिर से सुचारू करवाया.
पुलिस ने बताया कि वे आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गए हैं. इस दुखद हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.