चंदौली : मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर पर सत्याग्रह धरना शुरू किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पड़ाव से सिक्स लेन सड़क पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आकर फोर लेन में तब्दील हो जाती है, जिससे जाम की समस्या बनी रहेगी.
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय, जो एक बड़ा शहर और जनपद की आर्थिक राजधानी है, में भयंकर जाम की समस्या है. इसे हल करने के लिए या तो सिक्स लेन सड़क बनाई जाए या सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक सिक्स लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए. उन्होंने कहा कि नगर के लोग यदि अभी नहीं जागे, तो उन्हें लंबे समय तक फोर लेन सड़क की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
स्थानीय लोगों ने इस आंदोलन को नगर हित का बताते हुए नागरिकों से समर्थन की अपील की. सत्याग्रह में संतोष कुमार पाठक, आरती यादव, शमीम मिल्की, चंद्रभूषण मिश्रा, और अन्य नागरिक उपस्थित रहे.