सीधी : जिले में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो वाहन को टक्कर मार दी जिसकी वजह से ऑटो वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायल व्यक्तियों को सीधी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है.
वहीं गंभीर अवस्था में घायल मरीजों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है. दरअसल यह पूरा मामला बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया स्कूल के पास से निकलकर सामने आ रहा है जहां ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हुई है जिसकी वजह से ऑटो वाहन में 9 लोग सवार थे जिनमें से सभी लोग घायल हो गए आनन फानन में बहरी पुलिस और 108 वाहन की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिनका स्वास्थ्य काफी गंभीर था उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है यह पूरा मामला आज शुक्रवार के दिन निकल कर सामने आ रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक बच्चे समेत महिला की मौत हुई है बच्चे का नाम महेश विश्वकर्मा बताया जा रहा है वहीं महिला का नाम गीता विश्वकर्मा बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि ट्रक और ऑटो वाहन की भिड़ंत हुई है सभी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.