समस्तीपुर में सड़क जाम करना पड़ा महंगा, 6 नाजमद और 80 अज्ञात पर FIR दर्ज

समस्तीपुर में पिछले सड़क दुर्घटना में हुए मौत से आक्रोशितों ने शहर के ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को शव को सड़क पर रखकर जाम किए था, जिससे लोगों आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं अब पुलिस एक्शन मोड में आई और सड़क जाम करने वाले लोगों को चिन्हित कर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें कुल 6 नामजद सहित करीब 70 से 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं इसकी पुष्टि नगर थाना के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने की है.

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया है कि नामजद में मुसापुर वार्ड संख्या-28 निवासी रोहित कुमार पिता उमेश कुमार गुप्ता, सुधीर साह पिता सीताराम साह, राजकुमार साह पिता जामुन साह सहित बेलारी वार्ड संख्या-6 निवासी विशुनदेव साह के पुत्र फुलटुन साह, शंकर कुमार साह व मंटून साह शामिल है. इसके अलावे लगभग 70 से 80 महिला व पुरुष द्वारा लगभग एक घंटा तक सड़क जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित किया गया था.

उक्त सभी पर सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताते चलें कि समस्तीपुर एसडीओ ऑफिस के पास बीते गुरुवार की रात सड़क पार कर रही मुसापुर की एक महिला की बस की ठोकर लगने से मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को ओवरब्रिज के पास समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर-पटना मुख्य पथ को जामकर दिया था. इससे ओवरब्रिज के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई हैं जाम लग गया था. वहीं उक्त मामले में अब समस्तीपुर पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई हैं.

Advertisements