Left Banner
Right Banner

सड़क चाकूबाजी-मारपीट:पुरानी रंजिश में हमला, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने सिखाया सबक; आरोपी को भेजा जेल…

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मामला एक दिन पहले का है। रात में गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर सड़क के बीच ही मारपीट शुरू हो गई थी। जिसके बाद एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से युवकों पर हमला कर दिया।

राहगीर ने बना लिया वीडियो

हालांकि, इस वारदात में किसी को गहरी चोट नहीं आई। युवक ने जब चाकू निकाला और हमला किया तो बाकी लोग भाग निकले। जिसके बाद वह युवक भी अपनी बाइक से चला गया। वहीं वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

एक्शन में आई पुलिस

अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लिया गया। पुलिस ने चाकू से वार करने वाले युवक का पता लगाया। आरोपी युवक की पहचान राहुल मंडावी के रूप में की गई। वहीं पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। इसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि, अपराध पर लगाम लगाई जा रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

3 दिन पहले भी हुई थी वारदात

जगदलपुर में पिछले 3 दिनों के अंदर चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दलपत सागर के पास स्थित एक सैलून में 2 दोस्तों पर 2 युवकों ने चाकू से हमला किया था। दोनों को गंभीर चोट आई थी। हालांकि, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisements
Advertisement