बरसात में डूबी सड़क बच्चों के लिए बनी संकट: ग्राम बरिगमा में नाली निर्माण का काम 3 साल से अधूरा, जान जोखिम में डालकर गुजरना मजबूरी

मध्यप्रदेश: जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम बरिगमा की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश से मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है और लोगों को खासतौर पर छोटे-छोटे स्कूल बच्चों को रोजाना जान जोखिम में डालकर इस नदी जैसे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है. गांव के 8 वर्षीय मासूम सैश पटेल ने बताया कि पिछले एक महीने से हम सभी इसी रास्ते से निकल रहे हैं. कई बार गिर चुका हूं, कपड़े और किताबें तक भीग जाती हैं.

Advertisement

स्थानीय निवासी राजा राम प्रजापति ने बताया कि करीब 3 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण की योजना शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही अधूरी छोड़ दी गई. तब से हर बारिश में यही हालात बन जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें ग्रामीणों को हाथ-पैर की चोटें भी आई हैं. गांव के छोटे-छोटे बच्चों को रोजाना इसी जलभराव वाली सड़क से होकर स्कूल जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक न कोई अधिकारी आया और न ही समाधान हुआ.

इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि अब हमें जानकारी मिली है, हम जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेंगे और शीघ्र ही समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा. अगर बच्चों को परेशानी हो रही है तो यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक रास्ता उपलब्ध कराया जाए. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि अब प्रशासन नींद से जागेगा और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा.

Advertisements