बिलासपुर में 6 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क:भारी वाहनों से जर्जर हो गई थी, MLA की पहल पर कोलवाशरी कंपनी ने दिया फंड

बिलासपुर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें कोलवाशरी कंपनी की भारी वाहनों पर कोयला परिवहन से जर्जर हो गई थी। जिसे दुरुस्त करने के लिए विधायक सुशांत शुक्ला ने चेतावनी दी थी। उनकी सख्ती के बाद कोलवाशरी कंपनी ने अपने CSR फंड से 6 करोड़ रुपए दी है। जिससे जर्जर सड़क को बनाने का काम शुरू हो गया है।

Advertisement

दरअसल, लगरा से गतौरा 3.5 किमी का मुख्य मार्ग कोयला से लदी बड़ी-बड़ी गाड़ियों के चलने के कारण खस्ताहाल हो चुकी थी। जिससे आवागमन काफी दूभर हो गया था। आसपास के ग्रामीण खराब सड़क, कीचड़ और धूल से परेशान थे। आसपास के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने 2 जनवरी को सड़क का जायजा लिया था।

इस दौरान उन्होंने ग्राम फरहदा चौक में ग्रामीणों के साथ हिंद एनर्जी कोल वाशरी के मैनेजर को बुलाकर बैठक ली थी। तब उन्होंने सड़क का मरम्मत तत्काल शुरू कराने कहा था। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

विधायक को बुलाकर कराया भूमि-पूजन

बता दें कि, जिले के लगरा से गतौरा 3.5 किमी तक के मुख्य मार्ग पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव आते हैं। सड़क में भारी कोयला परिवहन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसमें से अधिकतर गाड़ियां क्षेत्र में संचालित हिंद कोल एनर्जी के हैं। जर्जर सड़क के कारण आवागमन में समस्या और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इसे देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्राम फरहदा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस दिशा में प्रयास शुरू किया। इस बैठक में हिंद कोल एनर्जी के मैनेजर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। विधायक शुक्ला की पहल के बाद हिंद कोल एनर्जी ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया है।

सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने भी एनओसी जारी कर दिया है। इसके लिए रविवार को भूमि-पूजन समारोह भी हुआ। जिसमें विधायक शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक सुशांत शुक्ला का आभार व्यक्त किया।

नागरिकों की समस्या का समाधान प्राथमिकता- सुशांत

सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि, नागरिकों की समस्या का समाधान और सुविधा उपलब्ध कराना हमेशा हमारी प्राथमिकता में है। क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए वें सदैव प्रयासरत रहेंगे।

सीएसआर मद से सड़क निर्माण करने के लिए विधायक शुक्ला ने कंपनी का आभार व्यक्त किया साथ ही सड़क गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisements