सीधी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज वारदात में पड़खुरी निवासी राजेश कुमार साकेत पर अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे सीधी शहर के बाईपास क्षेत्र में हुई, जब वह अपने घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर थे. हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
सिर में आई गंभीर चोट, लगाए गए टांके
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राजेश कुमार साकेत के सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने सिर पर 8 टांके लगाए हैं. उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमला करने वाला व्यक्ति फिलहाल अज्ञात है, लेकिन घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.
परिवार सदमे में, हमले के पीछे की वजह अज्ञात
राजेश कुमार साकेत के परिवार के लोग इस हमले से बेहद सदमे में हैं. परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे उन पर इस तरह हमला हो. पुलिस मामले को हर एंगल से जांच रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके.
स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हमले के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि अगर मुख्य मार्गों और बाईपास क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.