‘सड़क का मनाया बर्थडे’… एक साल से बड़े-बड़े गड्ढे, नहीं कराई गई मरम्मत; केक काटकर दिलाई याद

बारिश के मौसम में सड़कों की खस्ता हालत सामने आ रही है. इतना ही नहीं सड़कों को लेकर कई तरह के प्रदर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन उदयपुर शहर से सटे मनवाखेड़ा गांव में गुरुवार को विरोध का नजारा कुछ अलग ही था. यहां पिछले एक साल से टूटी पड़ी सड़क और गहरे गड्ढों की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने गड्ढों का पहला जन्मदिन मनाया. ग्रामीणों ने सड़क पर बने बड़े गड्ढे में केक काटा और नारेबाजी कर प्रशासन को घेरा.

उदयपुर शहर से सटे मनवाखेड़ा ग्राम पंचायत में पीस पार्क से मनवाखेड़ा तक का रास्ता काफी खस्ताहाल हालात में है. दो साल पहले यहां पर सड़क बनाई गई थी, लेकिन निर्माण सही नहीं होने से सड़क एक साल भी नहीं चली और टूट गई. पिछले एक साल से सड़क खस्ताहाल हालत में है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. यहां हादसे भी हो चुके हैं.

सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की हालत एक साल से बेहद खराब है. कई बार प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन ने अब तक सड़क की मरम्मत का नाम नहीं लिया है. बारिश में यहां हालात और बिगड़ गए हैं. सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि जब गड्ढों का जन्मदिन आ ही गया है तो क्यों न इसे जश्न की तरह मनाया जाए.

ग्रामीणों ने फूल बरसाए और केक काटा

इसके लिए ग्रामीणों ने जहां सड़क पर बड़ा गड्ढा था, वहां पर फूल बरसाए और केक काटा. केक पर भी एक वर्ष पूर्ण होने और गड्ढे को दर्शाया गया. एक ग्रामीण विष्णु पटेल ने बताया कि पिछले बारिश के सीजन में मनवाखेड़ा में सड़कों पर गड्ढे हो गए थे. इसके बाद एक साल तक इन्हें सही करवाने के लिए निरंतर प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

विष्णु पटेल ने बताया कि अब एक साल बीत जाने के बाद टूटी सड़कों का पहला जन्मदिन मनाया गया है, ताकि जिम्मेदार लोगों तक हमारी बात पहुंच सके और हमारी समस्याओं का निवारण हो सके.

Advertisements
Advertisement