Vayam Bharat

मध्य प्रदेश में सड़कें होंगी वर्ल्ड क्लास, PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने बताया पूरा प्लान

जबलपुर : मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश की सड़कों की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ” सड़कों के मामले में प्रदेशवासियों को कई तरह के लाभ मिलने जा रहे हैं. सड़कों के निर्माण में डामर की क्वालिटी खराब होने की वजह से सड़कें बार-बार नष्ट हो रहीं थी लेकिन अब केवल राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनियों से ही डामर खरीदा जाएगा यह नीति लागू कर दी गई है.”

Advertisement

अलग-अलग राज्यों में भेजे रोड एक्सपर्ट

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, ” डामर की क्वालिटी को लेकर अब यह निविदा की शर्तों में शामिल कर दिया गया है कि डामर इंडियन ऑटल कॉर्पोरेशन या भारत पेट्रोलियम से ही लिया जाए, इसका प्रमाण पत्र भी ठेकेदार या कंपनी को देना होगा, जिसके बाद ही सड़क निर्माण का भुगतान होगा. हमने अलग-अलग राज्यों में एक्सपर्ट की टीमें भेजी थीं जो रोड गुणवत्ता से जुड़ी रिपोर्ट सौंपेगी और इस आधार पर रोड क्वालिटी और उससे जुड़ी नई तकनीकों पर विभाग जरूरी फैसले लेगा.”

19 अक्टूबर को इंडियन रोड सेमिनार, आ रहे गड़करी

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की सड़कों की स्थिति और बेहतर होगी. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. 19 और 20 अक्टूबर को भोपाल में इंडियन रोड कांग्रेस का सेमिनार भोपाल में होने जा रहा है, इसमें विशेषज्ञ कई तरह की जानकारियां देंगे और इसमें सड़क गुणवत्ता व इनके विस्तार पर चर्चा के साथ कई नई घोषणाएं भी होंगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जो सड़कें खराब हुई हैं उनका पुन:निर्माण कराया जा रहा है और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही नई सड़कों का जाल भी बिछाया जा रहा है.

Advertisements