बिलासपुर के बेलतरा की सड़कों का होगा रिनोवेशन:26.20 करोड़ की मिली स्वीकृत; विधायक सुशांत शुक्ला

बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के रिनोवेशन के लिए 26.20 करोड़ रुपए हुए है। जिसे लेकर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि, इस सड़कों पर आए दिन करीब 50 हजार लोगों की आवाजाही होती है। यह सड़कें बिलासपुर मुख्य शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ेंगी।

Advertisement

विधायक ने कहा कि हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा नदी पर नए पुल का भूमिपूजन किया गया है। पूर्ववर्ती सरकार ने बेलतरा के पंचायतों को नगर निगम में शामिल तो किया लेकिन विकास के लिए धन नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि इससे वार्ड पंचायतें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गईं। नई सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। बता दें कि सरकार ने अधोसंरचना मद से साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक 3.92 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क निर्माण के लिए 4.93 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक बिरकोना रोड के चौड़ीकरण और गौरव पथ निर्माण के लिए 17.35 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

Advertisements