हनुमानगढ़ : जिले के संगरिया के नगराना के पास नेशनल हाईवे-54 पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे रोडवेज बस और बजरी से भरे डंपर की टक्कर में 4 लोग की मौत हो गई. एक्सीडेंट में बस में बैठे 17 यात्री घायल हुए हैं.एक्सीडेंट में बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई पैसेंजर्स बुरी तरह फंस गए. इन्हें बस की बॉडी काटकर क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ। ये काफी दूर तक सुना गया.उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी.इसके बाद पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, डीएसपी कर्ण सिंह, संगरिया थानाधिकारी अमर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी.बस में फंसे पैसेंजर्स को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई. घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से ज़िला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
बस हनुमानगढ़ से संगरिया जा रही थी
क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया.एक्सीडेंट के कारण काफी देर तक जाम भी रहा.जानकारी के अनुसार बस हनुमानगढ़ से संगरिया जा रही थी.एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हुई है.इनमें पृथ्वीराज (52) पुत्र राजकुमार, निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, रविंद्र (50) पुत्र प्यारा सिंह निवासी, श्रीगंगानगर (बस कंडक्टर), विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह, निवासी, छोटी मिर्जेवाला फाटक के पास श्रीगंगानगर की मौत हुई है.हादसे में मध्य प्रदेश के एलुरी के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है.उसकी पहचान राजवीर सिंह (52) के रुप में हुई है.