रायबरेली: महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर्व पर बड़ा तोहफा है. आज सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों में महिलाएं एक सहयात्री के साथ एसी और नॉन एसी सभी तरह की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. इसके लिए रायबरेली बस स्टेशन के बेड़े में शामिल सभी 169 बसों को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है.
भाई-बहन के स्नेह की डोर को मजबूत करने वाले पर्व रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए आवागमन में किसी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. बीते वर्ष की तरह ही इस बार भी बहनें परिवहन निगम की बस से निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. वैसे तो रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त को है, लेकिन निशुल्क यात्रा करने की सुविधा 8 अगस्त से ही मिलने लगेगी.
एआरएम कार्यालय के अनुसार, रायबरेली बस स्टेशन के बेड़े में मौजूदा समय में कुल 169 बसें शामिल हैं. इन सभी बसों से 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से बहनें यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा उन्हें 10 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलती रहेगी. उधर एआरएम दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पर्व के मौके पर बहनें सुचारु रूप से यात्रा कर सकें, इसके लिए सभी बसों को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है.