Left Banner
Right Banner

ग्वालियर में दिनदहाड़े 80 वर्षीय वृद्धा से लूट, झाड़ियों में घसीटकर सिर-मुंह पर ईंट से किया हमला

ग्वालियर के कंपू क्षेत्र में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली लूट की घटना सामने आई। 80 वर्षीय शांति देवी मंदिर जा रही थीं, तभी चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। वृद्धा के हाथ में पहने पीतल के कड़े बदमाशों ने सोने समझकर लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें झाड़ियों में घसीटकर सिर और मुंह पर ईंट-पत्थर से वार किया।

घटना के अनुसार शांति देवी घर से भूरी माता मंदिर जा रही थीं। रास्ते में सुनसान इलाके में अचानक चार बदमाश खड़े हो गए। उन्होंने कड़े उतारने के लिए धमकाया, लेकिन वृद्धा ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें झाड़ियों में खींचकर हमला किया और कड़े छीन लिए। वृद्धा के हाथ और सिर में चोटें आईं।

पीड़िता ने बताया कि वह नवरात्र के आखिरी दिन मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। बदमाशों ने बार-बार धमकी दी कि अगर कड़े नहीं दिए तो गला दबा देंगे। वृद्धा ने समझाया कि यह कड़े सोने के नहीं हैं, फिर भी बदमाश नहीं माने। गंभीर चोटों के बावजूद शांति देवी धीरे-धीरे सड़क तक पहुंचीं और वहां किसी जानकार बाइक सवार की मदद से अस्पताल पहुंचीं।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी नहीं था, इसलिए बदमाशों की पहचान में पुलिस को कठिनाई हो रही है। घटना ने ग्वालियर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

थाना प्रशासन ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर शहर भर में निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह वारदात न केवल वृद्धा के लिए खतरनाक साबित हुई बल्कि शहरवासियों में डर का माहौल भी पैदा कर दिया। पुलिस ने सतर्कता बरतने और किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेने या कार्ड, कड़े जैसी व्यक्तिगत वस्तुएं संभालकर रखने की सलाह दी है।

Advertisements
Advertisement