झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने शादी के तीन माह बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और जेठ को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी.
शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले नवल किशोर के छोटे बेटे यशवंत की शादी पूंछ थाना क्षेत्र के अमरौख गांव की रहने वाली रीना से हुई थी. शादी के तीन महीने बाद 1 जून को रीना ने पहले पति यशवंत और जेठ बालचंद्र को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया. फिर घर में रखे जेवर और करीब 50 हजार रुपये लेकर प्रेमी रिंकू के साथ भाग गई.
नवल किशोर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी और फिर चोरी का मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पता चला कि रीना और रिंकू पहले से प्रेम-प्रसंग में थे और दोनों अमरौख गांव के ही रहने वाले हैं.
पति को नशीला पदार्थ खिलाकर हुई थी फरार
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर दोनों को सूरत से गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवर और 3230 रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला के मायके और ससुराल पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. जांच के बाद मामला स्पष्ट हुआ और दोनों को जेल भेज दिया गया.