लुटेरी दुल्हन पहुंची सलाखों के पीछे : शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का नावां पुलिस ने किया भंडाफोड़

डीडवाना-कुचामन : जिले के नावां थाना पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में शादी के बाद नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार होने वाली दुल्हन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आमजन को एक संदेश भी दिया है कि शादी के लिए रिश्ता तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना चाहिए.

कुचामन पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि बीते साल 21 मई 2024 को खारड़िया निवासी पप्पूराम कुमावत ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पप्पू राम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अहमदाबाद निवासी रश्किया उर्फ राशिद भाई ने अहमदाबाद निवासी भील नेहाबेन से 9 मार्च 2024 को उसकी शादी करवा दी और इसके बदले ढाई लाख रुपये की राशि ऐंठ ली. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान रश्किया ने शादी के इकरारनामे पर 500 रुपये का स्टांप भी लगवाया, ताकि शादी को वैध साबित किया जा सके.

 

लेकिन शादी के अगले ही दिन रात के समय दुल्हन ने पप्पूलाल के घर से नगद राशि और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई. जब पप्पू राम ने दोबारा आरोपियों से संपर्क किया और अपनी राशि तथा आभूषण वापस मांगे, तो उन्होंने ना केवल इन वस्तुओं को वापस करने से इनकार किया, बल्कि उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे की धमकी भी दी.

इस पर पप्पू राम ने नावां पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने धारा 420, 406, 120B, 380 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रश्किया और लुटेरी दुल्हन नेहाबेन को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, यह जानने के लिए कि उन्होंने इसी तरह कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

Advertisements
Advertisement