Vayam Bharat

सलाखों के पीछे पहुंचा लुटेरा जीजा,नोटों का बंडल देखकर बदली नियत तो जीजा ने कर दी लूट

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कहते है कि पैसा कब किसकी कहाँ नियत बदल दे कहा नही जा सकता और अक्सर ऐसे मामले सामने आते है जब पैसों की वजह से लोग रिश्ते नाते तक भूल जाते है.. 

दमोह से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब एक युवक के साथ उसके जीजा ने ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया लेकिन लुटेरा जीजा बहुत दिन तक बच नही पाया और अब वो पुलिस गिरफ्त में है.

दरअसल जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के विनय साहू ने दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके साथ पचास हजार रुपये की लूट हुई है। विनय पाटन में अनाज बेंचने आया था और उसे पचास हजार रुपये मिले थे.

इस पेमेंट के समय उसका जीजा संजय साहू भी साथ था.जीजा ने अपने साले विनय से तेंदूखेड़ा ब्लाक के एक गावँ में चलने के लिए कहा तो बहनोई की बात को विनय टाल न सका, दोनों बाइक पर सवार होकर निकल पड़े, रास्ते मे जीजा संजय ने पेशाब के बहाने बाइक रुकवाई और विनय के पास रखा पचास हजार रुपये के नोट का बंडल लूट कर भाग गया.

 

पीड़ित युवक विनय अपने साथ घटी घटना की शिकायत करने पाटन थाने पहुंचा लेकिन घटना स्थल तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र था लिहाजा यहाँ उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर पुलिस ने जाल बिछाया आरोपी की तलाश शुरू की और फिर लुटेरा जीजा पुलिस गिरफ्त में आ गया.

पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है वही उसके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपयों में से चालीस हजार रुपये जब्त भी किये हैं.

 

Advertisements