Vayam Bharat

इटावा में लुटेरों का खात्मा, पुलिस की गोली से घायल, ऑटो और हथियार बरामद

इटावा: जनपद मे मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जो लूट की घटनाओ मे शामिल थे मुठभेड़ की घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे भर्थना रिटोली मार्ग पर हुई ज़ब पुलिस गस्त के दौरान इन लुटेरों से सामना हुआ.

Advertisement

मुठभेड़ मे एक लुटेरे को गोली लगी मुठभेड़ मे एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ पकड़े गए बदमाशों मे से एक की पहचान अंकित बाथम उर्फ़ शिपू के रूपये मे हुई जो भर्थना का निवासी है.

पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही मे अंकित के दाहिने पैर मे गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश विवेक उर्फ़ मंटू तिरवा गंज कन्नौज का निवासी है. घायल बदमाश अंकित और घायल सिपाही विनोद कुमार को उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया की बदमाशों से एक 19 सितंबर 2024 को लूट की घटना का भी खुलासा हुआ जिसमे बदमाशों ने भदवा गांव के ऑटो चालक की आँखों मे मिर्ची पावडर डालकर उसका ऑटो व मोबाइल लूट ले गए थे.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों से ऑटो मोबाइल फोन 315 बोर के दो तमंचे जिन्दा कारतूस और घटना स्थल से खाली कारतूस बरामद किये साथ ही ऑटो की तलाशी मे लाल मिर्ची के पावडर के पैकेट और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई.

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद जबाबी कार्यवाही मे बदमाश अंकित को गोली लगीपुलिस अब आगे की कानूनी कार्यवाही मे जुटी हुई है.

 

Advertisements