मध्यप्रदेश के रीवा से होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक चलने वाली रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में कटनी स्टेशन के आस-पास 20 जून की रात लुटेरों ने खूब आतंक मचाया। रीवा से दुर्ग आ रही छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से लूट की कोशिश की गई। विरोध करने पर लुटेरों ने एक्ट्रेस के चेहरे पर मुक्का मार दिया।
ज्योत्सना ताम्रकार ने बताया कि आउटर में ट्रेन के रुकते ही 12 से ज्यादा बदमाश अंदर घुसे। गेट बंदकर 20 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस घटना की शिकायत भी की, लेकिन RPF और GRP से कोई मदद नहीं मिली।
बचाव में बदमाश का हाथ पकड़ा तो मुक्का मारा
दरअसल, दुर्ग की रहने वाली ज्योत्सना छत्तीसगढ़ी फिल्म की एक्ट्रेस हैं। वो रायपुर में रहती हैं। बीते 17 जून को वो पारिवारिक काम से अपनी मौसी के घर रीवा गई थी, जहां से 19 जून की रात करीब 10 बजे रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुईं। ट्रेन में स्लीपर कोच में साइड लोअर बर्थ मिला था।
रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची, तभी ज्योत्सना अपनी सीट पर मोबाइल देख रहीं थी। बैग सिरहाने पर था। इसी दौरान खिड़की से लुटेरे आए। मोबाइल और बैग लूटने की कोशिश की, जिसका ज्योत्सना ने विरोध किया।
इस दौरान एक बदमाश के हाथ को कसकर पकड़ लिया। नहीं छोड़ने पर बदमाश ने मुक्का मार दिया। मारपीट में आंख के नीचे चोंटें आई। लुटेरे के हमला करने के बाद 139 पर शिकायत भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
20 से ज्यादा यात्रियों से वारदात
ज्योत्सना ने बताया कि कटनी स्टेशन में 20 से अधिक यात्रियों से लूटपाट और चोरी की गई। रात में ज्यादातर यात्री नींद में थे। उसी समय मौका पाकर गैंग के सदस्यों ने अलग-अलग बोगी में वारदात को अंजाम दिया। एसी कोच से लेकर स्लीपर कोच में 20 से अधिक यात्रियों का सामान पार कर दिया।
ट्रेन में की रेकी, गेट बंदकर वारदात को दिया अंजाम
ज्योत्सना ने बताया कि लुटेरों ने स्टेशन पहुंचने से पहले ही गेट को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि यात्री हंगामा न मचा सके। पहले से उन्होंने यात्रियों के सामानों को टारगेट कर लिया था। यही वजह है कि स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने यात्रियों का सामान पार करना शुरू कर दिया।
ट्रेन में गायब रहे RPF और GRP के जवान
ज्योत्सना ने बताया कि ट्रेन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न तो RPF के जवान थे और न ही GRP, जब उन्हें पता चला कि कई यात्रियों से इस तरह की वारदात हुई है, जिसके बाद 139 में कॉल कर शिकायत की।
उन्हें बताया गया कि अगले स्टेशन पर सुरक्षा बल आएगा, लेकिन वहां भी कोई नहीं आया। बार-बार कॉल करने के बाद नरसिंहपुर स्टेशन में जवान आए और उनका बयान दर्ज किया।
VIDEO बनाकर एक्स पर शेयर की, तब पहुंचे अधिकारी
ज्योत्सना ने बताया कि वह बिलासपुर स्टेशन पहुंची। यहां करीब एक घंटे तक वो रेलवे के जिम्मेदार अफसरों के आने का इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई नहीं पहुंचा, तब उन्होंने स्टेशन पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो को पीएम, रेलमंत्री से लेकर रेलवे के अधिकारियों को भी टैग किया। तब जाकर जीआरपी प्रभारी पहुंचे।
जीआरपी प्रभारी ने भी किया गुमराह- ज्योत्सना
ज्योत्सना ने बताया कि जीआरपी प्रभारी ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि घटना कटनी जीआरपी क्षेत्र में हुई है। उन्हें वहां जाकर शिकायत करनी पड़ेगी। यहां उनकी शिकायत ले लिया जाएगा, लेकिन बयान दर्ज कराने और कोर्ट की पेशी में जाने के लिए उन्हें चक्कर लगाना पड़ेगा। यह सुनकर ज्योत्सना हैरान रह गई।
उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारी उन्हें भ्रमित करते रहे। अब वो इस मामले में रायपुर जीआरपी में जाकर शिकायत करेंगी।
30-35 साल से हो रही घटना फिर भी रेलवे को ध्यान नहीं
ज्योत्सना ने कहा कि कटनी-शहडोल सहित आसपास के स्टेशनों में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। यह घटना उनकी दादी-नानी के समय से हो रही है। 35-40 साल बाद भी रेलवे के अफसर ट्रेन में हो रही इस तरह की लूटपाट और चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
जानिए कौन है ज्योत्सना ताम्रकार ?
ज्योत्सना 3-4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें मार डरे मया म, कुरुक्षेत्र और जवानी जिंदाबाद जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा 15-20 छत्तीसगढ़ी एल्बम कर चुकी हैं, जो यूट्यूब में अपलोड हैं। वह एक डांसर भी हैं।
वहीं मामले में बिलासपुर रेल मंडल सीनियर DCM अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि एक्ट्रेस के मुताबिक कटनी स्टेशन के आउटर में हुआ है। मामला मारपीट और छीना-झपटी का है। इसमें पहली प्राथमिकता जिला पुलिस की है। अगर रनिंग ट्रेन में वारदात होती तो GRP की जिम्मेदारी होती। इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी जिला पुलिस की है।