सेंट्रल जेल से दबोचे गए लूट के आरोपी: उदयपुर पुलिस का सफल ऑपरेशन

उदयपुर : जिले की बाघपुरा थाना पुलिस ने मार्च 2025 में हुई एक बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह का महत्वपूर्ण सुपरविजन रहा.

Advertisement1

 

यह घटना 19 मार्च 2025 को शाम 6:30 बजे हुई थी. प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल पर वणीबोर से नैनबारा जा रहा था, जब टिण्डोल से आगे घाटी में धरती माता नामक स्थान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. तलवार की नोक पर बदमाशों ने प्रार्थी से 32,500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल लूट ली. इस संबंध में बाघपुरा थाने में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था.

 

पुलिस टीम, जिसका नेतृत्व थानाधिकारी वेला राम ने किया, ने अथक प्रयास करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक पिता बाबुराम मीणा निवासी बंजारिया, खेरवाड़ा, उदयपुर और राजपाल पिता रवि प्रकाश उर्फ काउवा कलासुआ मीणा निवासी बंजारिया कलासुआ फला, खेरवाड़ा, उदयपुर के रूप में हुई है. दोनों को केंद्रीय कारागृह उदयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया.

 

गिरफ्तारी के बाद, दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया. अभियुक्त अभिषेक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि अभियुक्त राजपाल का 02 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है. मामले में आगे का अनुसंधान जारी है.

 

इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी वेला राम के साथ सउनि प्रवीण कुमार, हैड कानि. लालाराम, कानि. महेन्द्र सिंह, कानि. कमलेश और सायबर सैल से लोकेश रायकवाल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Advertisements
Advertisement