मध्य प्रदेश : जबलपुर में एम्बुंलेंस चालक भी दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है, मामला गोसलपुर थाना के रीवा-नागपुर हाईवे की हैं, सिहोरा से वापस जबलपुर आ रहे एक शख्स को एम्बुंलेंस में सवार तीन युवकों ने लूट लिया. पीड़ित युवक जैसे-तैसे थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना पुलिस को बताई.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और चंद घंटों में ही दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी गिरफ्त से बाहर है, जिसे तलाश किया जा रहा है. घटना सोमवार सुबह उस दौरान की है, जब बाइक सवार युवक अपनी ससुराल से वापस जबलपुर तरफ आ रहा था.
संजीवनी नगर निवासी प्रमोद कुर्मी रविवार को पत्नी के साथ सिहोरा ससुराल गए थे. सोमवार की तड़के सुबह वह जब अकेले वापस जबलपुर तरफ लौट रहे थे, उसी दौरान बरनू तिराहे के पास अचानक ही एम्बुंलेंस चालक ने ओवरटेक किया और उसे रोक लिया. गाड़ी से उतरते ही लुटेरों ने प्रमोद के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
इसके बाद तीन आरोपियों ने उसकी सोने की चेन और 22 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई और फिर चंद घंटे के भीतर दो आरोपी जिनके नाम मुकेश गोस्वामी और चेतन राजपूत है, इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मेडिकल काॅलेज में एम्बुंलेंस चलाते है. पुलिस ने प्रमोद से लूटी चेन को जब्त कर लिया है, जबकि रूपए मिलना अभी बाकी है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी मेडिकल काॅलेज के एक ठेकेदार की एम्बुंलेंस चलाते है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को ये तीनों एक मरीज को छोड़ने के लिए जबलपुर से गोसलपुर थाने स्थित एक गांव आए थे। फिलहाल लुटेरों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है.