गरियाबंद में चाकू की नोक पर लूट, व्यवसायी के घर आधी रात घुसे 7 नकाबपोश; 4 लाख नकद और 400 ग्राम सोना ले उड़े

गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में समाधान शिविर के दिन ही, देर रात लूट की वारदात हो गई। दिनभर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनने गांव में मौजूद थे, वहीं अमले के देर शाम गांव से नदारद होते ही 7 नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में धावा बोल दिया।

Advertisement

लुटेरे घर के पीछे से घुसकर परिजनों को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 3 से 4 लाख रुपए नकद और लगभग 400 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मोबाइल फोन भी छीन लिया और पुलिस को सूचना न देने की सख्त धमकी देकर फरार हो गए।

दिन में समाधान शिविर का आयोजन

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन गांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया, उसी दिन रात को यह गंभीर वारदात हो गई। इससे यह साफ है कि बदमाशों को न तो प्रशासन का डर था और न ही कानून व्यवस्था का कोई खौफ।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गांव और क्षेत्र में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें कि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल का उक्त शिविर में आने से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। हालांकि, किन्ही कारणों से मंत्री का आना टल गया।

मामले में एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि प्रार्थी के सूचना के बाद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisements