उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के औसान गंज बाजार में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. व्यवसायी रमेश सोनी अपनी दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे. उनके पास गहनों से भरा एक बैग था. घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. उन्होंने पहले हवाई फायरिंग की और फिर व्यवसायी से गहनों का बैग छीन लिया. इसके बाद तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
पीड़ित रमेश सोनी के अनुसार, लूटे गए बैग में 80 ग्राम सोने के आभूषण और 7 किलो चांदी के आभूषण थे. इन गहनों की कीमत लगभग 10 लख रुपए से अधिक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर रात करीब 10 बजे एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित सर्राफा व्यवसायी से पूछताछ की और घटना की जांच शुरू की. पुलिस की कई टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
लूट की इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने कई टीमें गठित कर दी हैं. रमेश सोनी औसानगंज बाजार में सर्राफा की दुकान चलाते हैं और उनके घर दुकान से थोड़ी दूर पर है. वह रोजाना की तरह दुकान से गहने अपने घर ले जा रहे थे, जब यह घटना हुई.