NH-30 पर मैहर के व्यापारियों से लूटः चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर 65 हजार और मोबाइल लूटा

Madhya Pradesh: मैहर के व्यापारी राकेश अग्रवाल (54), उनके भतीजे प्रकाश अग्रवाल (36) और ड्राइवर रामानंद गौतम (56) के साथ लूट की वारदात सामने आई है. घटना रविवार रात करीब 9 बजे अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही के पास NH-30 पर हुई.

Advertisement1

कटनी से खरीदारी कर मैहर लौट रहे व्यापारियों की कार झुकेही के पास रुकी. यहां एक युवक मुंह बांधकर आया और पूछताछ करने लगा. इसी दौरान तीन और युवक वहां पहुंच गए। चारों ने चाकू दिखाकर लूटपाट शुरू की.

प्रकाश ने विरोध किया तो बदमाशों के साथ उसकी झड़प हो गई। इस दौरान चाकू से प्रकाश के हाथ में चोटें आई। बदमाश प्रकाश से 8 हजार रुपए नकद और 40 हजार का मोबाइल, राकेश से 15 हजार रुपए और ड्राइवर से 2 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ितों ने सुबह अमदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement