बेतिया : बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां हथियार का भय दिखाकर दिन- दहाड़े एक घर में उत्पात की घटना को अंजाम दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संत घाट के समीप की हैं. गृह स्वामी ने बताया कि घर में कुछ लोगों द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर घर का सभी सामान नष्ट कर दिया गया एवं घर में रखा आभूषण एवं पैसे की हथियार का भय दिखाकर लूट लिया गया. लुटेरे लगभग 20 की संख्या में लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी लूटेरे घन, हथौड़ा, फारसा, लाठी एवं बंदूक से लैस थे.
लुटेरे पहले दरवाजे को खटखटाया. जब दरवाजा नहीं खुला तो घन एवं हथौड़े से दरवाजे एवं दिवाल को तोड़कर घर के अंदर घुस गए. घर का चापाकल सहित घर के सभी टाटों एवं दीवारों को ध्वस्त कर दिया. जब गृहस्वामी ने इसका विरोध की तो लुटेरों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी. घर में रखा पैसा एवं आभूषण भी लूट लिया. सीसीटीवी कैमरे को भी क्षत विक्षत कर दिया.
इस घटना की वीडियो भी किसी के द्वारा बना लिया गया है. वीडियो में स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति के द्वारा दीवाल तोड़ते हुए देखा जा रहा है. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने गृहस्वामी को थाना में आवेदन देने की बात कही है. वहीं नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद पहले से दोनों में चल रही हैं. आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.