बलिया : केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी बलिया द्वारा जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में निजी स्कूलों के मनमानी के विरोध में राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया.
आज के प्रदर्शन के संबंध में बोलते हुए जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है जिसमें सभी निजी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह गरीब बच्चों को 25% तक प्रवेश लेंगे लेकिन कोई स्कूल इस शासनादेश का पालन नहीं कर रहा है.
और सप्ताह में जितने दिन होते हैं उतने दिनों का अलग-अलग ड्रेस लागाना, चिन्हित दुकान से किताबों को खरीदने के लिए दबाव बनाना तथा महंगी फीस पढ़ाई के नाम पर बच्चों एवं अभिभावकों से लुटा जा रहा है जो देश के नौनिहालों के हित में नहीं है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के मनमानी पर विरोध प्रकट करती है.
जिला महिला अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा कि एक तो महंगाई ऐसे ही कमर तोड़ रही है दूसरा बच्चों को पढ़ने के नाम पर विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा अभिभावकों को लूटा जा रहा है यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं जबकि शिक्षा का अधिकार हमारे मौलिक अधिकारों में है. प्रदर्शन के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के सभागार में नवनियुक्त उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी सत्यम का स्वागत किया गया.
स्वागत करते हुए जिला जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि अभिजीत तिवारी सत्यम को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी तिवारी एक संघर्षशील व्यक्ति हैं. प्रदर्शन करने वालों में सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना ,विजय मिश्रा, बृजेश सिंह, वीर बहादुर सिंह ओमप्रकाश तिवारी, खजांची राय ,पारसनाथ ,राजेंद्र सिंह
,सिद्ध नाथ तिवारी ,अबूल फैज,अंजनी चौबे ,राहुल चौबे, अवधेश ठाकुर, देवेंद्र पांडे, राज नारायण उपाध्याय, हीराराम, अमित उपाध्याय, दिनेश सिंह, अवधेश पांडे ,प्रेमचंद मौर्या, आनंद मिश्रा, उषा सिंह, मुखिया पांडे, सुशील श्रीवास्तव, अखिलेश कनौजिया, हृदयानंद पांडे, सरिका जयसवाल,परशुराम राम, अनिल पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश मिश्र,धन जी पाण्डेय, गिरीशकांत गांधी.