दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास लूट! महिला के कान से कुंडल नोच ले गए बदमाश

बरेली : जिले में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास लूट की वारदात हो गई बाइक सवार बदमाश महिला के कुंडल नोचकर फरार हो गए ,घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर हड़कंप मच गया.

Advertisement

 

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट हो गई बाइक से शादी समारोह में जा रही महिला के कान से बाइक सवार बदमाश कुंडल नोच कर फरार हो गए दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. नवाबगंज थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी नंदी देवी पत्नी नंदराम पटेल अपने बेटे अनिल पटेल के साथ बाइक से रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने जा रही थी.

जब दोनों अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार के नंदी देवी के कान से कुंडल नोच लिए और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर फरार हो गए कुंडल खींचे जाने से महिला का कान जख्मी हो गया बेटे अनिल ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी ।पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements