बरेली : जिले में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास लूट की वारदात हो गई बाइक सवार बदमाश महिला के कुंडल नोचकर फरार हो गए ,घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर हड़कंप मच गया.
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट हो गई बाइक से शादी समारोह में जा रही महिला के कान से बाइक सवार बदमाश कुंडल नोच कर फरार हो गए दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. नवाबगंज थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी नंदी देवी पत्नी नंदराम पटेल अपने बेटे अनिल पटेल के साथ बाइक से रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने जा रही थी.
जब दोनों अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार के नंदी देवी के कान से कुंडल नोच लिए और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर फरार हो गए कुंडल खींचे जाने से महिला का कान जख्मी हो गया बेटे अनिल ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी ।पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.